उत्तराखंड:यहाँ मालगाड़ी की चपेट में आकर हाथी के बच्चे की मौत
देहरादून जिले के रायवाला में शुक्रवार देर रात मोतीचूर रेलवे ट्रैक के पास हाथी के बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास हुई है।
शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे एक मालगाड़ी हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रही थी। इस दौरान मोतीचूर फाटक पार कर रहा हाथी का बच्चा गाड़ी की चपेट में आ गया। वन बीट कर्मचारियों ने इसकी सूचना रेंजर महेंद्र गिरी गोस्वामी को दी। रेंजर ने बताया कि ट्रेन से टक्कर के बाद नर हाथी के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसकी उम्र लगभग 4 वर्ष रही होगी। विभागीय टीम सुबह 5 बजे शव को जेसीबी से रेंज कार्यलय ले गई। इसके बाद ही मालगाड़ी घटनास्थल से रवाना हो सकी। डिप्टी डायरेक्टर महिपाल सिरोही के देखरेख में डॉ. दीप्ति अरोड़ा और डॉ. अमित ध्यानी ने शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद हाथी के बच्चे के शव को दफना दिया गया। डीडी सिरोही ने बताया कि आरोपी ट्रेन चालक क...