Tuesday, February 4News That Matters

Tag: 108 vehicles carrying the patient crashed

उत्तराखंड में मंगल की सुबह अमंगल..मरीज ले जा रहा 108 वाहन दुर्घटनाग्रस्त, आधे घंटे तक स्टीयरिंग के बीच फंसा रहा चालक

उत्तराखंड में मंगल की सुबह अमंगल..मरीज ले जा रहा 108 वाहन दुर्घटनाग्रस्त, आधे घंटे तक स्टीयरिंग के बीच फंसा रहा चालक

Featured, उत्तराखंड, नैनीताल, पहाड़ की बात
हल्द्वानी: काठगोदाम-हेड़ाखान मार्ग पर आपातकालीन 108 वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बोल्डर से जा टकराया. हादसे में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में चालक स्टीयरिंग और डैशबोर्ड के बीच बुरी तरह फंस गया.चालक करीब आधा घंटे तक वाहन में ही फंसा रहा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने काफी मशक्कत कर डैशबोर्ड काटकर चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि 108 वाहन का चालक कमल हेड़ाखान से हल्द्वानी गर्भवती को ले जा रहा था. इस दौरान 108 वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बोल्डर से जा टकराया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को निजी वाहन से अस्पताल को भेजा. जबकि चालक मामूली घायल बताया जा रहा है. थाना प्रभारी विमल मिश्रा का कहना है कि क्रेन की मदद से 108 वाहन के अगले हिस्से को खींचकर चालक को निकाला गया, जो गाड़ी में ही फंस गया था. प्रथम दृष...