Friday, March 14News That Matters

Tag: 150 गाँवो का टूटा सम्पर्क

ब्रेकिंग:उत्तराखंड में यहां भारी बारिश से धराशायी हुआ पुल, 150 गाँवो का टूटा सम्पर्क, दहशत में लोग ,सेना को भी हो सकती है बड़ी परेशानी

ब्रेकिंग:उत्तराखंड में यहां भारी बारिश से धराशायी हुआ पुल, 150 गाँवो का टूटा सम्पर्क, दहशत में लोग ,सेना को भी हो सकती है बड़ी परेशानी

Featured, उत्तराखंड, पहाड़ की बात, पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ :उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में अधिक बारिश नहीं हो रही है , लेकिन पिथौरागढ़ जिले में एक बार फिर भारी बारिश का कहर देखने को मिला है।धारचूला के कुलागाढ में मोटर पुल पानी के तेज बहाव में  धराशायी हो गया है। धारचूला के लगभग 150 गाँवो का सम्पर्क कटा चुका है।कुलागाढ पुल क्षेत्र के दारमा, व्यास और चौदास घाटियों सहित चीन और नेपाल सीमा को जोड़ता था ।पुल बहने से उच्च हिमालयी क्षेत्रवासियों सहित सेना को भारी परेशानी हो सकती है ।लोगो ने प्रशासन से जल्द से जल्द अस्थाई पुल बनाने की मांग की है। इधर , मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है । मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों के दौरान देहरादूनए मसूरी समेत प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है । मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में देहरादूनए पौड़ीए नैनीतालए बागेश्वरए पिथौरागढ़ में क...