Thursday, March 13News That Matters

Tag: 18 सेना के जवान निकले कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड में शनिवार को आये 325 नए मामले , 18 सेना के जवान निकले कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड में शनिवार को आये 325 नए मामले , 18 सेना के जवान निकले कोरोना संक्रमित

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, देहरादून
उत्तराखंड में शनिवार को आये 325 नए मामले , 18 सेना के जवान निकले कोरोना संक्रमित उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को 325 नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक 135 मामले हरिद्वार से हैं। इसके अलावा 62 नैनीताल, 34 देहरादून, 27 रुद्रप्रयाग, 23 ऊधमसिंहनगर, 16 टिहरी गढ़वाल, 13 चमोली, नौ अल्मोड़ा, तीन पौड़ी गढ़वाल, दो चंपावत और एक मामला पिथौरागढ़ से है। वहीं, 246 लोग पूरी तरह से ठीक हुए है। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11940 हो गई है। हालांकि, इनमें से 7748 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। वर्तमान में 3997 मामले एक्टिव हैं, जबकि 151 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 44 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।    वही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में 24 घंटे के भीतर तीन कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एम्स प्रशासन के मु...