
जनता दर्शन में विधवा महिला की फरियाद पर संवेदनशीलता दिखाते डीएम सविन बंसल, 5 दिन में निगम व तहसील से पूरे करवाए नौकरी के दस्तावेज
जनता दर्शन में विधवा महिला की फरियाद पर संवेदनशीलता दिखाते डीएम सविन बंसल, 5 दिन में निगम व तहसील से पूरे करवाए नौकरी के दस्तावेज
(सू.वि), जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जनहित में निरंतर एक के बाद फैसले लिए जा रहे है। जिससे जनमानस में सरकार प्रशासन की नीतियों पर विश्वास बढा है। मा0 मुख्यमंत्री के जनसेवा सर्वोपरि के संकल्प से प्रेरित देहरादून जिले के जिलाधिकारी सविन बसंल अपनी प्रशासन की कोर टीम के साथ निरंतर जनहित त्वरित निर्णय ले रहे हैं, जिससे जनमानस को सुलभ न्याय मिल रहा है वहीं जनमन में सरकार की नीतियों के प्रति विश्वास बढा है। जिलाधिकारी सविन बसंल के जनहित में अडिग, उत्कट प्रयासों से सरकार एवं प्रशासन की न्याय व्यवस्था पर विश्वास बढा है,
7 जुलाई के जनता दर्शन में डीएम सविन बसंल के सम्मुख एक ताजा मामला आया जिसमें विधवा फरियादी रेनू ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पति सु...