Tuesday, February 4News That Matters

Tag: 747 करोड़ रुपया है । (2)85.30 किमी लंबे मुरादाबाद-काशीपुर फोरलेन का निर्माण जिज़की कुल लागत 4

हल्द्वानी:कुमाउँनी टोपी पहन , कुमाउँनी बोली बोल पीएम मोदी ने कुमाऊँ को दी बड़ी सौगत

हल्द्वानी:कुमाउँनी टोपी पहन , कुमाउँनी बोली बोल पीएम मोदी ने कुमाऊँ को दी बड़ी सौगत

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां कुमाऊनी में अपने भाषण की शुरुवात की तो वही शुरूवात में ही हल्द्वानी शहर को 2 हजार करोड़ की सौगात दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम आये है तो हल्द्वानी के लिए सौगात भी लाये है। पीएम मोदी ने कहा कि शहर में सड़के, इंफ्रास्ट्रक्चर, पेयजल, स्ट्रीट लाइट , सीवरेज और हल्द्वानी के नए रूप के लिए 2000 करोड़ की सौगात मिलेगी… ..आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार हल्द्वानी पहुचे। जहाँ उन्होंने एम.बी इंटर कॉलेज में जनता को सम्बोधित किया।सबसे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पी.एम.को कुमाउनी पहाड़ी टोपी पहनाई।प्रधानमंत्री ने कुमाऊं क्षेत्र की जनता का कुमाउँनी भाषा में “गोज्यूँ की इस पवित्र धरती में अपु सभी भाई बैंडी को मेर नमस्कार, सभी नंतिनन को प्यार व आशीष” कहकर अभिवादन किया जिसका अर्थ “भगवान गोलू की पवित्रधर्ती कुमाऊं के सभी भाई बहनों को नमस्कार, सभी बच्चों ...