82 प्रतिशत बिजली बिलों का हो रहा डिजिटल भुगतान
82 प्रतिशत बिजली बिलों का हो रहा डिजिटल भुगतान
देहरादूनः ऊर्जा निगम की ओर से बिजली बिल वसूली को अभियान चलाया जा रहा है। शिविर लगाकर बिल जमा करने के साथ ही उपभोक्ताओं को आनलाइन भुगतान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। डिजिटल माध्यम से बिल जमा कराने पर डेढ़ प्रतिशत की छूट दी जा रही है। वर्तमान में कुल बिल का 82 प्रतिशत आनलाइन भुगतान से प्राप्त हो रहा है।
ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 (नवंबर 2024) तक ऊर्जा का डिजिटल माध्यमों से भुगतान बढ़कर 82 प्रतिशत से अधिक पहुंच गया है। डिजिटल व्यवस्था होने से उपभोक्ताओं के को बिजली घरों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं और समय की बचत हो रही है। उपभोक्ताओं को भुगतान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से टैरिफ में बिजली बिलों के ससमय से भुगतान करने पर छूट प्रदान की जा रही है। बिजली बिल जारी होने के 10 दिनों के भीत...