Thursday, February 6News That Matters

Tag: both the injured police engaged in search

उत्तराखंड:यहाँ बाइक सवार हमलावरों ने मां-बेटे पर की फायरिंग, दोनो घायल पुलिस तलाश में जुटी

उत्तराखंड:यहाँ बाइक सवार हमलावरों ने मां-बेटे पर की फायरिंग, दोनो घायल पुलिस तलाश में जुटी

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, खबर अपराध जगत से, हरिद्वार
खबर रुड़की से जहां कोतवाली क्षेत्र के मुंडलाना गांव निवासी एक महिला और उसके बेटे पर बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। हमले में गोली बाइक सवार महिला के पैर में जा लगी।    जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय महिला मोमिना का बेटा रिजवान (22 वर्ष) कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। मोविना बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर उसे दवाई दिलवाने मंगलौर गई थी। दवा लेने के बाद जब वे अपने गांव की ओर आ रहे थे तो रास्ते मे बाइक सवार चार युवकों ने उन्हें घेर लिया। बताया गया कि रिजवान का इन युवकों के साथ पुराना विवाद चल रहा है।   बाइक सवार युवकों ने तमंचा निकालकर रिजवान के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से बचने के लिए रिजवान इधर से उधर भागा। तभी तमंचे से निकली गोली मोमिना के पैर में जा लगी। गोली लगते ही मोमिना जमीन पर गिर गई और युवक फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पाकर घायल महि...