Thursday, February 6News That Matters

Tag: Broken glacier near the army helipad in Mana

पहाड़ पर आफतः चमोली के माणा में सेना हेलीपैड के पास टूटा ग्लेशियर

पहाड़ पर आफतः चमोली के माणा में सेना हेलीपैड के पास टूटा ग्लेशियर

Featured, उत्तराखंड, चमोली, पहाड़ की बात, पहाड़ की बात
चमोलीः उत्तराखंड में ताउते तुफान ने कहर मचाया है। गुरुवार को चमोली जनपद के माणा में सेना के हेलीपैड के पास पहाड़ी से हिमखंड खिसका है। हालांकि, हिमखंड के खिसकने से किसी नुकसान की सूचना है। गौरतलब है कि उत्‍तराखंड में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। जिलाधिकारियों को प्रभावितों तक सहायता पहुंचाने के निर्देश उत्तराखंड में कई स्थानों पर अतिवृष्टि और भूस्खलन की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने संबंधित जिलाधिकारियों को फोन कर प्रभावितों तक तुरंत सहायता पहुंचाने तथा घायलों के समुचित इलाज और बेघर लोगों के भोजन व रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश  दिए। साथ ही अधिकारियों को नुकसान का आकलन करते हुए प्रभावितों को अविलंब अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं। किसानों कि फसलों को  हुए नुक़सान का आकल...