
पहाड़ की बेटी स्नेह राणा लोकप्रिय एसजीआरआर विश्वविद्यालय की होगी ब्रांड एम्बेसेडर ,सम्मान में एक लाख रुपये देगे कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य व दून की बेटी स्नेह राणा को सम्मानित करेगा। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने स्नेह राणा के सम्मान में एक लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है। स्नेहा राणा श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ब्रांड एम्बेसेडर भी होंगी। स्नेह राणा के देहरादून लौटने पर एसजीआरआर विश्वविद्यालय परिवार उन्हें सम्मानित करेगा।
स्नेह राणा ने कुछ समय पूर्व श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से भेंट की थी व उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया था। स्नेह ने इंग्लैड से श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को ऑडियो संदेश भेजकर उपलब्धि की जानकारी दी व आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने दोहराया कि श्री गुरु राम राय जी महाराज व श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज का आशीर्वाद उन पर हमेशा बना रहे। यह जानक...