
उत्तराखंड: ओवर स्पीड आल्टो कार ने स्कूटी को टक्कर मार कर बनाया फुटबाल नदी तट पर फेंकी, पैराफिट से बची कार चालक की जान, मची अफरा-तफरी
उत्तराखंड: ओवर स्पीड आल्टो कार ने स्कूटी को टक्कर मार कर बनाया फुटबाल नदी तट पर फेंकी, पैराफिट से बची कार चालक की जान, मची अफरा-तफरी
खबर बागेश्वर से
जहाँ मिली जानकारी अनुसार अनियंत्रित चाल से दौड़ रही एक आल्टो कार ने नुमाइशखेत को जोड़ने वाली सड़क पर अफरा—तफरी मचा दी। इस ओवर स्पीड में वाहन ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को ऐसी टक्कर मारी कि स्कूटी सरयू नदी के घाट तक लुढ़क गई। इतना ही नहीं यह आल्टो कार भी सरयू नदी में गिरने से बाल—बाल बच गई। पैराफिट ने बड़ी घटना टाल दी।
शुक्रवार को अपराह्न लगभग ढ़ाई बजे एक आल्टो कार संख्या यूके 02—ए 4363 नुमाइशखेत की तरफ जा रही थी। एकाएक चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया। कार ओवर स्पीड में बेतरतीब हो चलने लगी। आसपास के दुकानदार और राहगिर भी भागने लगे।
एकाएक की आल्टो कार सड़क किनारे खड़ी स्कूटी संख्या यूके 02, 6066 पर टकरा गई। स्कूटी हव...