Tuesday, January 21News That Matters

Tag: Chief Mahendra Singh Rana inaugurated tin shed and drain construction work in Odalchhota village under development block Dwarikhal.

विकासखण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत ग्राम ओडलछोटा में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने टिन शैड एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

विकासखण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत ग्राम ओडलछोटा में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने टिन शैड एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, उत्तराखंड, ऊधम सिंह नगर, ऋषिकेश, कोटद्वार, गौ गुठियार, चमोली, चम्पावत, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी, पौड़ी गढ़वाल
प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने ग्राम ओडलछोटा में टिन शैड एवं नाली निर्माण कार्य का किया लोकार्पण विकासखण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत ग्राम ओडलछोटा में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने टिन शैड एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।   ग्रामवासियों की लम्बे समय से यहां टिन शैड की मांग की जा रही थी, जिसको प्रमुख ने आज उदघाटन कर विधिवत ग्राम पंचायत के सुर्पुद कर ग्रामवासियों की माग पूरी कर दी। इसके लिए मनरेगा एवं क्षेत्र पंचायत  निधि से धनराशि स्वीकृत की गयी है। प्रमुख राणा इस क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य भी हैं। इस टिनशैड के बन जाने से छोटे बडे कार्य इस टिनशैड में आसानी से किये जा सकते हैं। आज ग्राम ओडलछोटा पंहुचने पर ग्रामवासियों, प्रधान ग्राम पंचायत  ओडलबडा एवं जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने ओडलछोटा पंहुचने पर प्रमुख राणा का ढोल-दमाउ एवं फूल मालाओं से हार्दिक स्वागत...