Tuesday, July 1News That Matters

Tag: Chief Minister Dhami is working on the vision that Uttarakhand will be included in the leading states of the country by the year 2025.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के कथन जिसमे उन्होंने आगामी दशक को उतराखंड का कहा है, धामी सरकार तेजी से उस और बढ़ रही है। साथ ही मुख्यमंत्री धामी वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा के विजन पर कार्य कर रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के कथन जिसमे उन्होंने आगामी दशक को उतराखंड का कहा है, धामी सरकार तेजी से उस और बढ़ रही है। साथ ही मुख्यमंत्री धामी वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा के विजन पर कार्य कर रहे हैं

Uncategorized
एक साल मे धामी सरकार के नाम रही कई उपलब्धियां भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने में जुटे हैं धामी धामी विजन @25 उत्तराखण्ड होगा देश का अग्रणी राज्य   देहरादून 21 मार्च  भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे एक वर्ष मे कई ऐतिहासिक कार्य हुए है और राज्य ने विकास के नये आयाम छुये है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि इस अवधि मे भाजपा के खाते मे कई उपलब्धियां दर्ज हुई और कई निर्णय दूसरे राज्यों के लिए भी नजीर बने। उन्होंने कहा कि नकल विरोधी सख्त कानून देश मे पहली बार उतराखंड मे आया है और इससे युवा और पूरा जनमानस खुश है। यहाँ तक कि दूसरे राज्य भी इस कानून को लेकर उत्साहित हैं और अपने राज्य मे लागू कर सकते है। भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा के जीरो टॉलरेंस की नीति का भी पूरी पारदर्शिता के साथ अनुपालन किया गया है। वहीं कठोर धर्मान्तरंण कानून हो या समा...