Saturday, June 28News That Matters

Tag: Dehradun: The woman living with her daughter was brought to the cylinder by recourse to staggering breath

देहरादून: बेटी के साथ रह रही महिला को सिलेंडर पहुंचा कर दिया लड़खड़ाती साँसों को सहारा

देहरादून: बेटी के साथ रह रही महिला को सिलेंडर पहुंचा कर दिया लड़खड़ाती साँसों को सहारा

Featured, उत्तराखंड, देहरादून
देहरादून: एक लड़की का फोन आया देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को कि उसकी मम्मी की तबियत खराब है और उनका ऑक्सीजन लैवल कम हो रहा है उनको तुरंत या तो हॉस्पिटल में भेज कर ऑक्सीजन दिलवानी है या कोई सिलेंडर मिल जाये जिससे वो ठीक से सांस ले सकें। धस्माना ने अपनी ऐम्बुलेंस के ड्राइवर से सिलेंडर की उपलब्धता के बारे में पूछा और है का उत्तर मिलते ही अपने ट्रस्ट के कार्यालय से सिलेंडर ले कर दस मिनट में पहुंच गए चालंग गांव के पास बताए हुए पते पर और सिलेंडर सौंप दिया ऑक्सीजन का। एक घण्टे बाद लड़की ने बताया कि अब उनकी मां सामान्य है और ऑक्सीजन लैवल भी 90 से ऊपर आ गया है। आज की घटना के बारे में बताते हुए धस्माना ने बताया कि उनके पास इस तरह के रोजाना मामले आते हैं और अभी भी सबसे ज्यादा कमी ऑक्सीजन की बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ...