
सबसे बड़ी खबर : काली सेना के प्रमुख और शंकराचार्य परिषद् के अध्यक्ष स्वामी आनंदस्वरूप ने सीएम धामी को लिखा पत्र , केदारनाथ धाम के बारे में भ्रामक प्रचार करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की
काली सेना के प्रमुख और शंकराचार्य परिषद् के अध्यक्ष स्वामी आनंदस्वरूप ने केदारनाथ धाम के बारे में भ्रामक प्रचार करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की आपको बता दें कि काली सेना के प्रमुख और शंकराचार्य परिषद् के अध्यक्ष स्वामी आनंदस्वरूप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा हैं.
.और कहा कि
एक केदारनाथ मंदिर का पुरोहित है संतोष त्रिवेदी कई दिन से एक वीडियो जारी कर रहा है और कह रहा हैं कि जो मंदिर में सोना लगा हैं वो पीतल है माननीय मुख्यमंत्री जी यदि वह सोना नहीं पीतल है तो यह आस्था के साथ खिलवाड़ है...
लेकिन यदि वह सोना हैं तो यह व्यक्ति मतलब संतोष तिवारी
हमारी धार्मिक भावनाओं को लगातार आहत कर रहा है
हमारी अनुयायियों की हिंदू धर्म को मानने वालों की केदार बाबा के प्रति निष्ठा और आस्था रखने वालों की भावनाएं आहत हो रही है .
इस संतोष त्रिवेदी नामक व्यक्ति कौन है???
इसकी जांच ...