धामी सरकार 2.0 : हर 100 दिन के विकास कार्यों की रिपोर्ट जारी करेगी सरकार
धामी सरकार 2.0 : हर 100 दिन के विकास कार्यों की रिपोर्ट जारी करेगी सरकार
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार एक नया इतिहास बनाने का जा रही है, इसमें सभी धर्मों और जातियों के लिए एकसमान कानून लागू होगा। उन्होंने कहा कि आश्रम के विकसित होने से जहां क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन का बढ़ावा मिलेगा वहीं सामाजिक बुराइयां भी दूर होंगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार हर 100 दिन के विकास कार्यों की रिपोर्ट जारी करेगी। चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का हर तरह की सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। बदरीनाथ धाम में पुनर्निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। सरकार जल्द ही अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन सिलिंडर मुफ्त देने की योजना भी लागू करने जा रही है।...