Friday, March 14News That Matters

Tag: eight injured including three teachers

उत्तराखंड:कार और मैक्स की टक्कर, तीन शिक्षिका समेत आठ घायल,दो हायर सेंटर रेफर 

उत्तराखंड:कार और मैक्स की टक्कर, तीन शिक्षिका समेत आठ घायल,दो हायर सेंटर रेफर 

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, हरिद्वार
उत्तराखंड:कार और मैक्स की टक्कर, तीन शिक्षिका समेत आठ घायल,दो हायर सेंटर रेफर  जानकारी अनुसार कलियर-इमलीखेड़ा मार्ग पर दूध से भरी मैक्स एवं मारुति कार की टक्कर में आठ व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में राजकीय इंटर कालेज की तीन शिक्षिकाएं भी शामिल हैं। घायलों को पहले रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।   बुधवार सुबह के समय एक मारुति कार हरिद्वार की ओर से आ रही थी, जबकि दूध से भरी मैक्स गाड़ी हरिद्वार की ओर जा रही थी। जैसे ही दोनों वाहन इमलीखेड़ा-कलियर मार्ग पर दरियापुर गांव के समीप पहुंचे तो उनकी भिड़ंत हो गई। वाहनों के आपस में टकराने के साथ ही यहां पर जाम लग गया। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। कार सवार चालक हिमांशु शर्मा, अध्यापिका रीना देवी, रेनू खंडूड़ी और रचना कुंडू घायल हो गई। सभी को राजकीय इंटर कालेज खेड़ी शिकोहपुर पहुंचना था। इसके अला...