
पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने 50 से अधिक बार रक्तदान करने वाले लगभग एक दर्जन रक्तदाताओं को किया सम्मानित
देहरादून: अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर मेयर ऋषिकेश अनिता ममगाईं द्वारा पर पूर्व प्रधान स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट जी की स्मृति में सेवा ही संगठन के अंतर्गत आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शामिल होकर रक्तदाताओं का उत्सवर्धान किया। इसके बाद उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने हेतु वृक्षारोपण भी किया और रक्तदाताओं को वृक्ष लगाने के लिए भी प्रेरित किया।
आपको बता दें कि इस विशाल रक्तदान शिविर में लगभग 250 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में युवाओं का खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट की धर्मपत्नी के अलावा 50 से अधिक बार रक्तदान करने वाले लगभग एक दर्जन रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जिस प्रकार से युवा वर्ग रक्तदान के लिए आगे ...