34 साल पुराने रोडरेज केस में कांग्रेस के पूर्व पंजाब प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सख्त सजा सुनाई है।
उत्तराखंड, Featured, Uncategorized, खबर अपराध जगत से, गौ गुठियार, जमू कश्मीर, जम्मू, देहरादून, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार
सिद्धू जाएंगे जेल: SC से नवजोत सिंह सिद्धू को ‘सुप्रीम’ झटका, 34 साल पुराने रोडरेज मामले में एक साल की सश्रम कारावास
One year jail term to Navjot Singh Sidhu from Supreme Court
34 साल पुराने रोडरेज केस में कांग्रेस के पूर्व पंजाब प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सख्त सजा सुनाई है। ज्ञात हो कि करीब साढ़े तीन दशक पुराने इस रोडरेज केस में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले सिद्धू को एक हजार रुपए का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब पंजाब पुलिस सिद्धू को अरेस्ट करती हैं या वे खुद सरेंडर करते हैं यह देखना होगा
दरअसल रोडरेज का यह मामला 27 दिसंबर 1988 का है जिसमें सिद्धू का पटियाला में पार्किंग को लेकर एक 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से झगड़ा हो गया था। आरोप है कि इसी झगड़े और हाथापाई में सिद्धू ने बुजुर्ग को मु...