Wednesday, March 12News That Matters

Tag: FRI पर्यटकों के लिए है बंद तो भी लगातार बढ़ रहा यहाँ कोरोना अब 8 छात्रों समेत 10 लोग आए संक्रमित

देहरादून:FRI पर्यटकों के लिए है बंद तो भी लगातार बढ़ रहा यहाँ कोरोना अब 8 छात्रों समेत 10 लोग आए संक्रमित

देहरादून:FRI पर्यटकों के लिए है बंद तो भी लगातार बढ़ रहा यहाँ कोरोना अब 8 छात्रों समेत 10 लोग आए संक्रमित

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, देहरादून
वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) परिसर स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आइजीएनएफए) में नवंबर माह में प्रशिक्षण के लिए आए 10 वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी संक्रमित पाए गए थे। अब संस्थान परिसर में ही स्थित एफआरआइ डीम्ड विश्वविद्यालय में आठ छात्रों समेत 10 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। सभी का स्वास्थ्य ठीक है।   एफआरआइ डीम्ड विवि के कुलपति एएस रावत के मुताबिक, कुछ दिन पहले कुछ छात्र हरिद्वार आदि क्षेत्रों के भ्रमण पर गए थे। वापसी के बाद कुछ में लक्षण पाए जाने पर कोरोना (Coronavirus) की जांच कराई गई। पहले चार छात्र संक्रमित पाए गए और संपर्क वाले अन्य छात्रों की जांच में संक्रमण (Coronavirus Infection) का आंकड़ा आठ पर पहुंच गया। इसके अलावा विवि स्टाफ के दो अन्य व्यक्ति भी संक्रमित पाए गए हैं। छात्रों को हास्टल में, जबकि अन्य को स्टाफ क्वार्टर में आइसोलेट (Isolate) किया गया है। अन्य छात्रों...