
G20 डेलिगेट्स ने लिया योगा और मेडिटेशन का नैसर्गिक अनुभव चौरासी कुटिया महेश योगी साधना केंद्र में आध्यात्मिकता में लीन हुए विदेशी मेहमान
G20 डेलिगेट्स ने लिया योगा और मेडिटेशन का नैसर्गिक अनुभव
चौरासी कुटिया महेश योगी साधना केंद्र में आध्यात्मिकता में लीन हुए विदेशी मेहमान
G20 डेलिगेट्स ने देखा प्राकृतिक शैली में निर्मित चौरासी कुटिया, ये रही आकर्षण का मुख्य केंद्र
फोटो गैलरी अवलोकन के दौरान महर्षि महेश योगी और उनसे जुड़े प्रसंगों को जानने को उत्सुक दिखे विदेशी मेहमान
G20 डेलिगेट्स ने विश्व प्रसिद्ध रॉक बैंड बीटल्स का भी आनंद लिया
नरेंद्र नगर में आयोजित जी_ 20 के इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग में सम्मिलित होने आए विदेशी डेलिगेट्स ने बैठक के अंतिम दिन बुधवार को ऋषिकेश स्थित महर्षि महेश योगी साधना केंद्र चौरासी कुटिया में पहुंचकर योगा, मेडिटेशन और आध्यात्मिकता का नैसर्गिक अनुभव लिया गया।
विदेशी मेहमानों द्वारा इस दौरान प्राकृतिक शैली में निर्मित कुटिया, मेडिटेशन केव, फोटो गैलरी, महर्षि योगी से संबं...