विकास खण्ड द्वारीखाल के भैरवगढी मन्दिर मे प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा, ने दी वाटर कूलर की सौगात काली मन्दिर में किया शौचालयों का लोकापर्ण
अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, उत्तराखंड, ऊधम सिंह नगर, ऋषिकेश, कोटद्वार, गौ गुठियार, चमोली, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, पहाड़ की बात, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग
विकास खण्ड द्वारीखाल के भैरवगढी मन्दिर मे प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा, ने दी वाटर कूलर की सौगात काली मन्दिर में किया शौचालयों का लोकापर्ण
विकास खण्ड द्वारीखाल के ऐतिहासिक 52 गढ़ो में सेे एक गढ़ लंगूर गढ़ भैरवगढ़ी में वार्षिक 2 दिवसीय मेले के प्रथम दिन जात कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने राजखिल गांव में जात कार्यक्रम में पहुंचने पर मेला समिति अध्यक्ष राजखिल अशोक डोबरियाल, प्रधान राजखिल प्रदीप चन्द्र डोबरियाल, प्रधान बखरोड़ी गावं कल्याण सिंह, क्षेत्र के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम वासियो एवं गांव मे आए प्रवासियो नें प्रमुख का ढोल दमाऊ एवं फूल मालाओं से हार्दिक स्वागत किया । रात्रि में प्रमुख द्वारा मण्डाण मे पहुंचकर भक्तजनों के साथ पाण्डव नृत्य किया। ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि कोई प्रमुख पहली बार आज हमारे गांव आए हैं। मेले में दूसरे दिन भैर...