
उत्तराखंड मे इन मां-बाप ने बेटे-बहू पर ठोका केस,कहा-एक साल के अंदर पोता दो या फिर पांच करोड़ रुपये पढ़े पुरी रिपोर्ट
उत्तराखंड मे इन मां-बाप ने बेटे-बहू पर ठोका केस,कहा-एक साल के अंदर पोता दो या फिर पांच करोड़ रुपये पढ़े पुरी रिपोर्ट
ख़बर हरिद्वार से हे जहा बूढ़े मां-बाप ने अपने बेटे-बहू पर केस दाखिल किया है।
बता दे कि हरिद्वार जिले में केस दाखिल करने के साथ एसआर प्रसाद ने एक साल के अंदर पोता या फिर बेटे-बहू से ढाई-ढाई करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है
हरिद्वार में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बुजुर्ग मां-बाप ने अपने ही बेटे-बहू पर केस दर्ज कर हर्जाना मांगा है। बेटे की परवरिश और नौकरी के लिए खर्च किए गए पैसों के एवज में पांच करोड़ रुपये हर्जाना या फिर अपना पोता मांगा है।
जानकारी अनुसार एनडीटीवी रिपोर्ट के अनुसार, एसआर प्रसाद ने हरिद्वार कोर्ट में बेटे-बहू पर केस दर्ज करते हुए कहा कि हमे हमारा पोता या हर्जाना चाहिए।
प्रसाद का कहना है कि या तो हमें एक साल के अंदर हमारा पोता दे दिया जा...