Sunday, February 23News That Matters

Tag: had promised to come early

उत्तराखण्ड : शहीद चंद्रशेखर की खबर सुनकर फफक पड़ी उनकी पत्नी, बोली-जल्दी आने का वादा कर गए थे, 38 साल लगा दिए…

उत्तराखण्ड : शहीद चंद्रशेखर की खबर सुनकर फफक पड़ी उनकी पत्नी, बोली-जल्दी आने का वादा कर गए थे, 38 साल लगा दिए…

उत्तराखंड, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, ऊधम सिंह नगर, ऋषिकेश, खबर सचिवालय से, गौ गुठियार, चमोली, चम्पावत, जमू कश्मीर, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, पहाड़ की बात, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, सोशल मीडिया/इंवेट/मेले/कौथिग, हरिद्वार
उत्तराखण्ड : शहीद चंद्रशेखर की खबर सुनकर फफक पड़ी उनकी पत्नी, बोली-जल्दी आने का वादा कर गए थे, 38 साल लगा दिए... शहीद लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला की पत्नी शांति देवी आज 66 साल की हो गई हैं। उन्होंने 38 साल बाद पति की खबर सुनी तो वे भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि वे जल्दी आने का वादा कर गए थे, लेकिन 38 साल लगा दिए। उन्होंने कहा कि अब जब फिर से उनके पार्थिव शरीर मिलने की सूचना मिली है तो फिर 1984 का मंजर सामने आ गया है। फिर वही दृश्य सामने आ रहे हैं। वो समय फिर याद आ रहा है कि जनवरी 1984 में जाने से पहले उन्होंने कहा था कि मैं इस बार जल्दी घर आऊंगा... और 38 साल बाद वो घर आ रहे हैं। उनकी ससुराल द्वाराहाट तो मायका हवालबाग में है। जब उनको 1984 में उनको अपने पति के निधन की सूचना मिली थी तब वह अपनी ससुराल द्वाराहाट में थीं। उन्होंने बताया कि उस समय उनकी शादी को हुए मुश्किल से 6 साल हुए थे। ...