हरिद्वार की युवती का यूपी में दुष्कर्म, पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।
हरिद्वारः उत्तराखंड के रुड़की में एक युवती का अपहरण करने के बाद बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी और उसके दो बेटों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही परिवार की एक महिला के खिलाफ भी मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पूरा मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि 2018 में यूसुफ कुरैशी और उसके दो बेटों जीशान और फैजान ने उसका अपहरण कर नजीबाबाद ले गए और वहां बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं यूसुफ की पत्नी शब्बू ने भी पीड़िता के साथ मारपीट की।
पीड़िता का कहना है कि तीनों आरोपी लगातार पिछले 2 साल से सामूहिक दुष्कर्म कर रहे थे। लॉकडाउन में किसी तरह नजीबाबाद से भागकर वह अपने घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। लेकिन डर के कारण पुलिस को जानकारी नहीं दी। पीड़िता का कहना...