Saturday, February 22News That Matters

Tag: Haridwar police crackdown on bike theft gang

बाइक चोरी गिरोह पर हरिद्वार पुलिस ने लगाई सेंध, गैंग के 03 शातिर दबोचे

बाइक चोरी गिरोह पर हरिद्वार पुलिस ने लगाई सेंध, गैंग के 03 शातिर दबोचे

उत्तराखंड, Featured, खबर अपराध जगत से, हरिद्वार
बाइक चोरी गिरोह पर हरिद्वार पुलिस ने लगाई सेंध, गैंग के 03 शातिर दबोचे *शातिर बाइकर्स गैंग में कोई है इंजीनियर तो कोई आईटीआई ग्रेजुएट* *विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 15 बाइक्स को किया गया बरामद,कीमत करीब 10 लाख* *भीडभाड वाली जगहो पर मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम* मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में गठित पुलिस टीम ने बड़ा खुलासा करते हुए बाइक चोरी गैंग के 03 महत्वपूर्ण सदस्यों को दबोचने में सफलता हासिल की। विभिन्न CCTV फुटेज एवं अन्य सबूत जुटा रही टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19/02/2023 को बेगम पुल के पास दौराने चैकिंग पल्सर व प्लेटिना मोटर साईकिल पर सवार 05 संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। भागने का प्रयास कर रहे पांचो व्यक्ति में से पुलिस टीम ने 03 व्यक्तियों को मोटर साइकिलो सह...