Thursday, March 13News That Matters

Tag: https://youtu.be/vn1SMbU-WJo

सदन में विपक्ष से विनम्रता के साथ  बोले मुख्यमंत्री धामी.. छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों पर लगाना है .. इनको सड़क पर नहीं लाना है .. यह राजनीति का नहीं  बच्चों के भविष्य का विषय है..

सदन में विपक्ष से विनम्रता के साथ बोले मुख्यमंत्री धामी.. छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों पर लगाना है .. इनको सड़क पर नहीं लाना है .. यह राजनीति का नहीं बच्चों के भविष्य का विषय है..

Featured, उत्तराखंड
सदन में बोले मुख्यमंत्री धामी : हां मैं, मानता हूं इतने कम समय में, मैं, सबकुछ नहीं कर सकता। पर 22 सालो में नकल माफियाओं के गिरेबान में हाथ किसने डाला। नकल माफियाओं को जेल में किसने भेजा। नकल विरोधी कानून किसने बनाया। क्या ये सब पहले नहीं किया जा सकता था.. पढ़िए पूरी खबर https://youtu.be/vn1SMbU-WJo माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी, मैं, सर्वप्रथम गैरसैंण क्षेत्र की कुलदेवी गंगा मईया के चरणों में शीश नवाता हूं। मैं, उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उत्तराखण्ड की जनता की ओर से शत शत नमन करता हूं तथा आप सभी को प्रकृति का आभार प्रकट करने और बसंत ऋतु के स्वागत का प्रतीक लोकपर्व फूलदेई की बधाई देता हूं। अटल जी ने उत्तराखण्ड बनाया था तो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र...