
दिनदहाड़े गुलदार ने मासूम बच्चे का किया शिकार इस घटना से गाँव में दहशत का महौल है। जबकि लोगों वन विभाग के खिलाफ भी आक्रोश है।
अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, उत्तराखंड, ऊधम सिंह नगर, ऋषिकेश, कोटद्वार, खबर अपराध जगत से, गौ गुठियार, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पहाड़ की बात, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल
दिनदहाड़े गुलदार ने मासूम बच्चे का किया शिकार इस घटना से गाँव में दहशत का महौल है। जबकि लोगों वन विभाग के खिलाफ भी आक्रोश है।
रिपोर्ट : कुलदीप राणा आजाद
रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार तहसील से एक बड़ी और दुःखद खबर आ रही है जहाँ एक आठ वर्षीय बच्चे को गुलदार ने दिन दहाड़े मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना से गाँव में दहशत का महौल है। जबकि लोगों वन विभाग के खिलाफ भी आक्रोश है।
पहाड़ों में वन्यजीव वह मानव संघर्ष कम होने का नाम नहीं ले रहा है यह पहाड़ की नियति बन गई है कि यहां आए दिन जंगली जानवरों के हमलों में पहाड़ के लोगों को जिंदगी से असमय ही रुखसत होना पड़ रहा है। ताजा मामला रुद्रप्रयाग के बसुकेदार तहसील का है जहां ग्राम सभा बष्टा के आठ वर्षीय आरूष पुत्र मनमोहन सिंह गाँव के निकट प्राकृतिक जल स्रोत पर अपने छोटे भाई अभिषेक के साथ नहा रहा था कि अचानक घात लगाये गुलदार ने आरूष प...