Saturday, August 30News That Matters

Tag: International Nursing Day was celebrated with pomp at SGRR College of Nursing.

एसजीआरआर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में धूमधाम से मनाया गया इंटरनेशनल नर्सिंग डे एकल गायन में बीएससी नर्सिंग की पल्लवी व एकल डांस में पूनम अव्वल मनीषा राणा, कंचन, प्रांजली उनियाल व आयुषी बेस्ट नर्सिंग स्टूडेंट से सम्मानित

एसजीआरआर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में धूमधाम से मनाया गया इंटरनेशनल नर्सिंग डे एकल गायन में बीएससी नर्सिंग की पल्लवी व एकल डांस में पूनम अव्वल मनीषा राणा, कंचन, प्रांजली उनियाल व आयुषी बेस्ट नर्सिंग स्टूडेंट से सम्मानित

उत्तराखंड, गुरु राम राय एजुकेशन मिशन/ हेल्थ / दरबार साहिब, गौ गुठियार, देहरादून, हरिद्वार
मनीषा राणा, कंचन, प्रांजली उनियाल व आयुषी बेस्ट नर्सिंग स्टूडेंट से सम्मानित एसजीआरआर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में धूमधाम से मनाया गया इंटरनेशनल नर्सिंग डे एकल गायन में बीएससी नर्सिंग की पल्लवी व एकल डांस में पूनम अव्वल पंजाबी, राजस्थानी, भोजपुरी सहित बॉलीवुड गीतों की मधुर धुनों पर जमकर थिरके छात्र-छात्राएं   देहरादून श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। नर्सिंग स्टाफ ने एक दूसरे को इस सेवा पर्व की शुभमानाएं दीं व एक दूसरे की हौंसलाफजाई की। अर्न्तराष्ट्रीय नर्सिंग डे के अवसर पर लैंप लाइटिंग की गई व ओथ टेकिंग सेरेमनी हुई। हर वर्ष फलोरेंस नाइटेंगेल की याद में दुनिया भर में नर्सिंग डे मनाया जाता है। नर्सिंग छात्र-छाात्राएं लैंप लाइटिंग कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं व नर्सिंग पेशे के प्रति शपथ लेते हैं। ब...