ऐसा भी होता है! युवक की जिस युवती से सगाई हुई, उसकी छोटी बहन से वह प्यार में पड़ गया और उसको ही भगा डाला
देहरादून : पहले बड़ी बहन से कर डाली सगाई, फिर उसकी छोटी बहन से हुआ प्यार तो भगा डाला पढ़े उसके बाद कि पूरी ख़बर
ऐसा भी होता है!
बता दे कि युवक की जिस युवती से सगाई हुई, उसकी छोटी बहन से वह प्यार में पड़ गया। छोटी बहन नाबालिग थी। युवक ने प्यार के झांसे में लेकर लड़की को भगा लिया। लड़की बरामद हुई तो कहानी सामने आई। पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
देहरादून के डालनवाला इंस्पेक्टर नंदकिशोर भट्ट ने बताया कि बीते चार अप्रैल को थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग लड़की लापता हो गई थी।
फिर आठ अप्रैल को पुलिस ने उसे बरामद कर लिया था। इस दौरान पीड़िता ने बताया कि महावीर सिंह पुत्र देवी सिंह हाल निवासी लक्कड़ बस अड्डा शिमला मूल निवासी दोसा, बलाचौर, जिला शहीद भगतसिंह नगर के वह संपर्क में थी। पुलिस ने पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने के साथ ही मेडिकल कराया
वही पुलिस को पता लगा कि लड़क...