
जानिए Whatsapp ने आखिर क्यों कर डाले 19 लाख अकाउंट बैन: आपका अकाउंट भी कर देगा Whatsapp बैन ( अगर ये सब किया तो) सतर्क रहें…
उत्तराखंड, Featured, Uncategorized, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, ऊधम सिंह नगर, ऋषिकेश, कोटद्वार, खबर सचिवालय से, गौ गुठियार, चमोली, चम्पावत, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, पहाड़ की बात, पिथौरागढ़, पौड़ी, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, सोशल मीडिया/इंवेट/मेले/कौथिग, हरिद्वार
जानिए Whatsapp ने आखिर क्यों कर डाले 19 लाख अकाउंट बैन: आपका अकाउंट भी कर देगा Whatsapp बैन ( अगर ये सब किया तो) सतर्क रहें...
आपका पसंदीदा मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म व्हाट्सअप अब भारत सरकार द्वारा 2021 में बनाए गए नए आईटी नियमों के तहत आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर कड़ा रुख अपना चुका है। यानी अगर यूज़र्स आपत्तिजनक और सेन्सिटिव कंटेंट सर्कुलेट करते हैं और वहाट्सअप तक शिकायत पहुँची तो आपका अकाउंट बैन कर देगा। व्हाट्सअप ने भारत सरकार को दी अपनी मासिक रिपोर्ट के 12वें संस्करण में खुलासा किया है कि उसने इस साल 1 मई से 31 मई के बीच अपने प्लेटफ़ॉर्म से 19 लाख से अधिक अकाउंट्स पर बैन लगा दिया।
मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म व्हाट्सअप ने बताया है कि मई माह में उसने कुल 19,10,000 यानी 19 लाख से भी अधिक अकाउंट्स पर बैन लगा दिया। Whatsapp ने बताया कि उसे कुल 303 बैन अपील रिपोर्ट मिली। जबकि मैनेजिंग प्लेटफ़ॉ...