
जोशीमठ में दरारों वाले भवनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं *पानी का डिस्चार्ज घटकर 170 एलपीएम हुआ
उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, उत्तराखंड, ऊधम सिंह नगर, ऋषिकेश, कोटद्वार, गुरु राम राय एजुकेशन मिशन/ हेल्थ / दरबार साहिब, गौ गुठियार, चमोली, चम्पावत, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार
जोशीमठ में दरारों वाले भवनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं
*पानी का डिस्चार्ज घटकर 170 एलपीएम हुआ*
*अग्रिम राहत के तौर पर 3.50 करोड़ रूपये की धनराशि 233 प्रभावित भू स्वामियों को वितरित की गई*
*प्रभावित 105 किरायेदारों को 52.50 लाख रुपए की धनराशि तत्काल राहत के तौर पर वितरित की गई*
सचिव आपदा प्रबन्धन डा0 रंजीत कुमार सिन्हा ने जोशीमठ नगर क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव एवं भूस्खलन के उपरान्त राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे राहत व बचाव तथा स्थायी/अस्थायी पुनर्वास आदि से सम्बन्धित किये जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि जोशीमठ में अग्रिम राहत के तौर पर 3.50 करोड़ रूपये की धनराशि 233 प्रभावित भूस्वामियों को वितरित कर दी गई है | 105 प्रभावित किरायेदारों को 52.50 लाख की धनराशि तत्काल राहत के रूप में वितरित की गई है |
सचिव आपदा प्रबन्धन ने जानकारी दी है कि जोशीमठ में प्रारम्भ ...