Wednesday, February 5News That Matters

Tag: Other states should also learn from Dhami how the soot of corruption is cleared.

बोल उठा  हैं पहाड़ी राज्य : करप्शन की कालिख को कैसे साफ़ किया जाता है ये अन्य  राज्यों को भी धामी से सीखना   चाहिए।

बोल उठा हैं पहाड़ी राज्य : करप्शन की कालिख को कैसे साफ़ किया जाता है ये अन्य राज्यों को भी धामी से सीखना चाहिए।

Featured, उत्तराखंड
CM पुष्कर  का करप्शन पर कड़ा प्रहार  देवभूमि में सुशासन का दौर, भ्रष्टाचार की तय हार देवभूमि के नाम से विख्यात उत्तराखंड में अब सुशासन का एक स्वर्णिम अध्याय लिखा जा रहा है और इसे लिख रहे हैं सूबे के युवा मुख्यमंत्री   पुष्कर सिंह धामी  हमारे इस दावे की तस्दीक करते हैं वो सभी फैसले, जो हाल के दिनों में पुष्कर सिंह धामी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लिए गए। उनके द्वारा की गई कार्रवाई नज़ीर बन रही है और अब तो देश के दूसरे राज्यों से भी ये मांग उठने लगी है कि करप्शन की कालिख को कैसे साफ़ किया जाता है ये धामी से सीखा जाना चाहिए। दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर परीक्षा घोटालों की जांच कर रही एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष और आईएफएस अधिकारी आरबीएस रावत , सचिव मनोहर कन्याल और पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ़्तार...