Tuesday, September 16News That Matters

Tag: people on the suspicion of swallowing the crocodile also killed the crocodile with sticks and got injured

तो फिर आखिर कहा है वीर?? मगरमच्छ के पेट का हुवा एक्सरा नहीं दिखा वीर का कोई अंग, लोगो ने निगलने के शक में मगरमच्छ को भी लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल हुई मौत

तो फिर आखिर कहा है वीर?? मगरमच्छ के पेट का हुवा एक्सरा नहीं दिखा वीर का कोई अंग, लोगो ने निगलने के शक में मगरमच्छ को भी लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल हुई मौत

उत्तराखंड, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, ऊधम सिंह नगर, ऋषिकेश, कोटद्वार, खबर अपराध जगत से, गौ गुठियार, चमोली, चम्पावत, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, पहाड़ की बात, पिथौरागढ़, पौड़ी, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, हरिद्वार
तो फिर आखिर कहा है वीर?? मगरमच्छ के पेट का हुवा एक्सरा नहीं दिखा वीर का कोई अंग, लोगो ने निगलने के शक में मगरमच्छ को भी लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल हुई मौत देवहा नदी में गई भैंस को बाहर निकालते समय मगरमच्छ के द्वारा पानी में खींचे गए वीर का 24 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। जिस मगरमच्छ को ग्रामीणों ने पकड़ा था एक्सरे में उसका पेट खाली निकला। वहीं, नदी से निकालते समय कुछ ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटकर मगरमच्छ को घायल कर दिया था। घायल मगरमच्छ को पंतनगर पशु चिकित्सालय ले जा रहे थे, लेकिन समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को जला दिया। रविवार की शाम को यूपी सीमा से सटे गांव मेहरबान नगर निवासी मीना देवी पत्नी स्व. शोभा प्रसाद का 11 वर्षीय पुत्र वीर सिंह देवहा नदी किनारे भैंस चरा रहा था। इस बीच भैंस नदी में चली गई। भैंस को पानी से निकालने के लिए वीर ...