पिथौरागढ़: सौ मीटर से अधिक गहरी खाई से होते हुए काली नदी में गिरी कार, चार घायल, एक लापता, राहत व बचाव कार्य जारी
पिथौरागढ़: सौ मीटर से अधिक गहरी खाई से होते हुए काली नदी में गिरी कार, चार घायल, एक लापता, राहत व बचाव कार्य जारी
जानकरी अनुसार नेपाल सीमा पर जौलजीबी -झूलाघाट मार्ग पर जौलजीबी से पांच किमी दूर हंसेश्वर मठ के पास एक बैगनआर कार सौ मीटर से अधिक गहरी खाई से होते हुए काली नदी में गिर गई।
घटना शुक्रवार सायं की है। एक कार जौलजीबी से पीपली को जा रही थी। तीतरी और हंसेश्वर मठ के बीच कार अनियंत्रित होकर सौ मीटर से अधिक गहरी खाई से होते हुए काली नदी में गिर गई। इस दौरान एक दो स्थानीय लोग इस स्थान पर मौजूद थे। उन्होंने कार को दुघर्टनाग्रस्त होतेे देखा और इसकी सूचना मठ के महंत परमानंद गिरी को दी। महंत ने तत्काल निकट की एसएसबी चौकी को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएसबी जवान खोज एवं बचाव कार्य के लिए पहुंच गए।
वाहन में सवार दो लोग खाई में छिटक कर बुरी तरह जख्मी हो गए तीन लोग कार के साथ सी...