Saturday, May 10News That Matters

Tag: Sad: Leopard attacked a woman who went to take grass in Champawat

दुःखद: चम्पावत में घास लेने गई महिला पर तेंदुए ने किया हमला,मौत

दुःखद: चम्पावत में घास लेने गई महिला पर तेंदुए ने किया हमला,मौत

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, चम्पावत
दुःखद खबर चम्पावत से जहाँ समीपवर्ती ढकना बडोला गांव की एक महिला को गुलदार ने मार डाला। यह महिला अपने साथ की महिलाओं के साथ जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने गई थी। इसी दौरान गुलदार ने घात लगाकर महिला पर हमला किया। काफी खोजबीन के बाद महिला का शव घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर जंगल में पड़ा मिला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ढकना बडोला के ग्राम प्रधान विनोद सिंह चौधरी ने बताया कि सोमवार को मीना नरियाल (35) पत्नी रमेश सिंह नरियाल साथ की महिलाओं के साथ गांव के पास जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने गई हुई थी। जंगल साथ गई महिलाओं भागीरथी देवी, शकुंतला, लक्ष्मी, कमला, देवकी देवी, आनंदी देवी आदि ने बताया कि वे लोग दोपहर करीब 12 बजे कुछ-कुछ दूरी पर अलग-अलग घास काट रहे थे। इसी दौरान गुलदार ने पहले देवकी देवी पर हमला करने की कोशिश की। शोर मचाने पर गुलदार ने पास में ही घा...