Thursday, March 13News That Matters

Tag: Sad news – Another red motherland of Uttarakhand was martyred in Siachen

दुःखद खबर-उत्तराखण्ड का एक औऱ लाल मातृभूमि के लिए सियाचिन में हुआ शहीद, प्रदेश में शोक की लहर

दुःखद खबर-उत्तराखण्ड का एक औऱ लाल मातृभूमि के लिए सियाचिन में हुआ शहीद, प्रदेश में शोक की लहर

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, पौड़ी
दुःखद खबर-उत्तराखण्ड का एक औऱ लाल मातृभूमि के लिए सियाचिन में हुआ शहीद   एक बहुत ही दुःखद खबर सामने आ रही है। पौड़ी गढ़वाल का एक और लाल सीमा पर शहीद हो गया है। पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न 57 बंगाल इंजीनियर के जवान थे।  देश सेवा के दौरान बर्फ की चपेट में आने से एक सपूत शहीद हो गया। वह सियाचिन में ड्यूटी कर अपना फर्ज निभा रहे थे  विपिन मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के धारकोट के रहने वाले थे। 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह जी के शहीद होने का दुःखद समाचार मिल रहा है। उत्तराखण्ड के वीर जवान देश के लिए अपनी शहादत देते रहे हैं। विपिन की शहादत की खबर सुनकर उनके गृह क्षेत्र में शोक की लहर है।   बिपिन सिंह के पिता भी आर्मी से सेवानिवृत्त हैं और उनके बड़े भाई भी बंगाल इंजीनियर में तैनात हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शहीद विपिन सिंह को श्रद्धांजलि ...