
चंपावत के घर घर, गावं गांव चली धामी की लहर, बोला चंपावत पुष्कर बनाएंगे चंपावत को आदर्श विधानसभा
चंपावत के घर घर, गावं गांव चली धामी की लहर, बोला चंपावत पुष्कर बनाएंगे चंपावत को आदर्श विधानसभा
चंपावत मे भाजपा का चुनाव प्रचार तेजी पकड़ने लगा है पूर्व सैनिकों ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है। गौरव सेनानी कल्याण समिति अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद की अध्यक्षता में कैप्टन हरीश कापड़ी ने संचालन किया। वहां पूर्व सैनिक जिला पंचायत सदस्य पुष्कर दत्त कापड़ी, कैप्टन गोविंद बल्लभ भट्ट, कैप्टन मोहन चंद, भूपाल दत्त भट्ट, कृष्णानंद बैज आदि थे। उधर टनकपुर में पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी के नेतृत्व में रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा ने उचौलीगोठ,नायकगोठ, खेतखेड़ा, गैंड़ाख्याली में व्यापक प्रचार कर मुख्यमंत्री के जिए वोट मांगे।
उनके साथ गणेश सिंह, दीपक सिंह उर्फ विट्ठल, विशाल सिंह, सुंदर सिंह, केदार सिंह, महेश सिंह, जीत सिंह आदि थे।
वही पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति कार्यकारिणी की ब...