Friday, May 9News That Matters

Tag: Sainik Welfare Minister Ganesh Joshi addressing the gathering at the indigenous farm of Banbasa.

चम्पावत की जनता विधायक नहीं मुख्यमंत्री चुनने जा रही  हैं   बनबसा के देसी फार्म में सभा को सम्बोधित करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी।

चम्पावत की जनता विधायक नहीं मुख्यमंत्री चुनने जा रही हैं बनबसा के देसी फार्म में सभा को सम्बोधित करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी।

उत्तराखंड, उत्तरकाशी, खबर रोजगार से, गौ गुठियार, चम्पावत, देहरादून, नैनीताल, पहाड़ की बात
चम्पावत की जनता विधायक नहीं मुख्यमंत्री चुनने जा रही है : सैनिक कल्याण मंत्री   बनबसा के देसी फार्म में सभा को सम्बोधित करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी।   चम्पावत की जनता विधायक नहीं मुख्यमंत्री चुनने जा रही है : सैनिक कल्याण मंत्री चम्पावत 17 मई, चंपावत विधानसभा क्षेत्र के बनबसा स्थित देसी फार्म में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि चम्पावत की जनता विधायक नहीं मुख्यमंत्री चुनने जा रही है। मंत्री ने कहा कि सैनिकों को सम्मान देने की परम्परा अटल सरकार में करगिल युद्ध के बाद प्रारम्भ हुई। शहीद सैनिकों को सम्मान देने का काम भाजपा सरकार ने किया। वर्ष 1972 से लम्बित वन रैंक वन पेन्शन की माँग को पूर्ण करने का काम भाजपा की सरकार ने किया। उन्होंने एक पूर्व सैनिक से पूछा कि आपकी सेवानिव्रति पर पेन्शन क्या थी, और वर्तमान में क्या है। पूर्व सैनिक ने बताया कि उस वक्त 4200...