
SGRR विश्वविद्यालय के ‘कॉलेज ऑफ पैरामैडिकल साइंसेज़’ वेबीनार में टी.बी.व कैंसर के उपचार में सहयोगी तकनीकों पर विशेषज्ञों ने किया मंथन
देहरादून: मेडिकल साइंस में तेज़ी के साथ परिवर्तन हो रहे हैं। मेडिकल साइंस के क्षेत्र में नई तकनीकों व शोध कार्यों के परिणामों ने गम्भीर रोगों के उपचार को काफी हद तक आसान बनाने का काम किया है। विशेषज्ञों ने कहा कि, किसी भी बीमारी के मूल कारणों का पता लग जाने पर बीमारी का उपचार आसान हो जाता है।
‘Directed Therapeutics in Tuberculosis’ व पैट सी0टी0 की उपयोगिता व टेस्ट परिणामों पर विशेषज्ञों ने राय साझा की। यह राय शुमारी विशेषज्ञों ने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ पैरामैडिकल में आयोजित एक दिवसीय वेबनार के आयोजन अवसर पर दी।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ पैरामैडिकल साइंसेज़ के सभागार में वेबीनार का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. यूएस रावत ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्जवलन कर किया। मुख्य वक्ता डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता, साइंटिफिक ऑफिसर (ई) बीएआरसी मुम्बई ने ‘Host Dir...