
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की वार्षिक एसजीआरआर खेलोत्सव-2021 प्रतियोगिता के चौथे दिन बालिका किक्रेट में नर्सिंग और वाॅलीबाॅल में मैनेजमेंट बना सिरमौर
एसजीआरआर खेलोत्सव-2021 बालिका किक्रेट में
नर्सिंग और वाॅलीबाॅल में मैनेजमेंट बना सिरमौर
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन
बालक वर्ग क्रिकेट का खिताब मैनेजमेंट ने जीता, क्विज में इशिका भट्ट व अंजना सरीन संयुक्त रूप से अव्वल रहीं
चैथे दिन क्रिकेट, टेबल टैनिस, वाॅलीबाॅल, खो-खो, वाॅलीबाॅल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिन्टन और बास्केटबाॅल के मुकाबले खेले गए
देहरादून
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सव-2021 के चैथे दिन क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टैनिस, खो-खो, कबड्डी, बैडमिन्टन और बाॅस्केटबाॅल के मुकाबले खेले गए।
बालिका वर्ग क्रिकेट का खिताब नर्सिंग बालक वर्ग वाॅलीबाल का खिताब मैनेजमेंट की टीम अपने नाम किया। क्विज प्रतियोगिता में आई.टी. की इशिता अव्वल रहीं।
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंस...