Wednesday, September 3News That Matters

Tag: stirred up family

उत्तराखंड: घूमने आई तीन महिलाएं बही, परिजनों में हड़कम्प, रेस्क्यू जारी

उत्तराखंड: घूमने आई तीन महिलाएं बही, परिजनों में हड़कम्प, रेस्क्यू जारी

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, देहरादून, हरिद्वार
खबर देहरादून से  हरियाणा से अपने परिवार के साथ यहां देहरादून जिले के हरिपुरकलां रायवाला में गीता कुटीर घाट पर नहा रही तीन महिलाएं तेज बहाव में बह गई। तीनों को बहते देख मौके पर हड़कंप मच गया घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ ने खोजबीन जारी रखी लेकिन तीनों का कहीं कोई पता नहीं चला। जानकारी के मुताबिक अपने परिजनों के साथ उत्तराखंड घूमने आई एक युवती और दो महिलाएं रात में एक आश्रम में रुकी हुई थी। और आज सुबह करीब 5:00 बजे जब वह कुटीर घाट पर नहाने के लिए पहुंची तो देखते ही देखते बह गई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक बहने वालों में 24 वर्षीय नेहा पुत्री सतवीर सिंह और कुसुम 36 वर्ष पत्नी राजेश और सीमा पत्नी नरेंद्र उम्र 34 वर्ष सोनीपत हरियाणा निवासी है। तीनों की बहने की सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने खोजबीन शुरू कर दी है लेकिन अभी तक उन...