
हल्द्वानी से शीतला खेत अल्मोड़ा जा रही केमू बस संख्या (UK04 PA0520) से अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही टैक्सी (UK04TB3053) की आपसी भिड़ंत होने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई.. जिसमें 23 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई
*जनपद नैनीताल में चमड़िया बैंड पर बस व कार की हुई भिड़ंत, SDRF ने किया राहत एवं बचाव कार्य।*
आज दिनांक 15 जनवरी 2023 को पुलिस चौकी खैरना, थाना भवाली द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि हल्द्वानी से शीतला खेत अल्मोड़ा जा रही केमू बस संख्या (UK04 PA0520) से अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही टैक्सी (UK04TB3053) की आपसी भिड़ंत होने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई है जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम HC नवीन कुंवर के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस व लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य करते हुए 23 घायलों को निकालकर तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया तथा घटना में मृत एक महिला का शव बस से निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया।
घायलों का विवरण:-
1- बस चालक कुंवर सिं...