Tuesday, February 4News That Matters

Tag: The cancer surgery department of Shri Mahant Indiresh Hospital has conducted breast cancer treatment in the hospital. Awareness month celebrated

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग ने  स्तन कैंसर जागरुकता माह मनाया, महत्वपूर्णं जानकारियों की सांझा

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग ने स्तन कैंसर जागरुकता माह मनाया, महत्वपूर्णं जानकारियों की सांझा

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, गुरु राम राय एजुकेशन मिशन/ हेल्थ / दरबार साहिब, देहरादून
स्तन की गांठ या डिस्चार्ज को न करें नजरअंदाज लपरवाही खतरनाक हो सकती है देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग ने अस्पताल में स्तन कैंसर जागरुकता माह मनाया । कार्यक्रम में अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ व महिलाओं ने प्रतिभाग किया। विशेषज्ञों डाॅक्टरों ने स्तर कैंसर के लक्षण, पहचान व समय से उपचार के बारे में महत्वपूर्णं जानकारियों सांझा की। काबिलेगौर है कि अक्टूबर माह को विश्व भर में स्तर कैंसर जागरुकता माह के रूप में मनाया जाता है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के आडिटोरियम में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डाॅ पंकज कुमार गर्ग ने कहा कि हर आठ में से 6 महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर होने की सम्भावना होती है। जानकारी व जागरूकता ही इसका पहला बचाव है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने में कम से कम एक बार महिलाओं को स्वयं ब्रेस्ट का परीक्षण करना च...