Tuesday, February 4News That Matters

Tag: the car rider escaped and saved his life.

उत्तराखंड:यहा बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गौला कार सवार ने भागकर बचाई जान

उत्तराखंड:यहा बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गौला कार सवार ने भागकर बचाई जान

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, नैनीताल
ख़बर नैनीताल से   आज दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चलती कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई गनीमत रही की कार सवार चालक रामपुर निवासी फारूख अली ने कूदकर जान बचाई । कार में आग लगने का कारण तकनिकी खराबी बतायी जा रहा है ।     जानकारी अनुसार  उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी फारूख अली का कार्य बहेड़ी मे चल रहा है कुछ दिन से फोर्ड की कार डेटसन गो मे खराबी आ रही थी जिसे लेकर चालक हल्द्वानी पाल निशान कार सर्विस सेन्टर लेकर जा रहा था कि लालकुआँ के निकट पहुँचते ही कार में तकनिकी खराबी आई जिसके बाद चालक कुछ समझ पाता आग धू धू कर जलने लगी जिसके बाद चालक ने कार से कूद कर जान बचाई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन वाहन को सूचना दी जिसके बाद सेंचुरी पेपर मिल से पहुँचे अग्निशमन वाहन ने आग पर काबू पाया जा  फिलहाल कोई भी हताहत नही है वही कोतवाल संजय कुमार ने बताया ...