
उत्तराखंड:में अधिकारियों की ढीली कार्यशैली ने शिक्षामंत्री के 20 दिन में नियुक्ति के वादे की उड़ाई धज्जियां, प्राथमिक शिक्षक भर्ती का भविष्य अंधकारमय
*अधिकारियों की ढीली कार्यशैली ने शिक्षामंत्री के 20 दिन में नियुक्ति के वादे की उड़ाई धज्जियां, प्राथमिक शिक्षक भर्ती का भविष्य अंधकारमय*
डायट डीएलएड प्रशिक्षितों ने भर्ती में हो रही जिला और निदेशालय स्तर से हो रही देरी को लेकर शिक्षा निदेशालय में निदेशक प्राथमिक शिक्षा से मुलाकात की और मेरिट नही निकलने की समस्याओं से अवगत कराया। संघ ने जब 55 दिन का धरना समाप्त किया तब निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा वादा किया गया था कि 8 अक्टूबर से सबको नियुक्ति दी जाएगी। परन्तु आज अक्टूबर माह समाप्त होने को आया तब भी काम पूरा नही हुआ।
*प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि निदेशक सर द्वारा सबको ईमेल से प्रत्यावेदन मंगाया गया था परन्तु निदेशक के आदेशों को deo स्तर से नही माना गया जिससे कि अभी तक भर्ती पूरी न करने के पूरे बहाने विभाग के पास हैं। साथ ही प्रतिनिधिमण्डल द्वारा ये भी बताया गया कि जिन जिलों ने ऑनलाइन प्रत्...