Wednesday, January 15News That Matters

Tag: the head of the Krishak Goshthi inaugurated by Atma Project at the development block headquarters

आज विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में आत्मा परियोजना द्वारा कृषक गोष्ठी का प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया

आज विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में आत्मा परियोजना द्वारा कृषक गोष्ठी का प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया

Featured, उत्तराखंड, देहरादून
महेन्द्र राणा ब्लाॅक प्रमुख द्वारीखाल ने कृषक उन्नयन गोष्ठी का किया उद्घाटन .. आज विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में आत्मा परियोजना द्वारा कृषक गोष्ठी का प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। आत्मा परियोजना द्वारा संचालित योजनाओं की कृषकों को जानकारी देने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया, आत्मा परियोजना प्रभारी कुकरेती द्वारा कृषि विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी। अपने सम्बोधन में प्रमुख द्वारा जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती करने का कहा गया,हमें पुनः अपने पुरानी खेती प्रथा को शुरु करना चाहिए तभी हम पहाड़ के गाॅवों में प्राकृतिक रूप से रह सकते है,हमें मोटा अनाज फिर से उत्पादन करने होगे। जिसमें हमारा स्वस्थ ठीक रह सके,हमें मडुंवा झंगोरा आदि पुराने आनाजों का खान पान शुरू करना चाहिऐ। इस प्रकार की बैठकों से हमारे कृषकों को लाभ मिलेगा। मेरा कृषकों से अनुरोध है क...