Friday, December 27News That Matters

Tag: The secret of the beheaded corpse in the capital Dehradun is still buried in the chest of the one who killed him.

राजधानी देहरादून में सिर कटी लाश का राज अब भी उसे मारने वाले के सीने में दफन है

राजधानी देहरादून में सिर कटी लाश का राज अब भी उसे मारने वाले के सीने में दफन है

उत्तराखंड, कोटद्वार, खबर अपराध जगत से, चम्पावत, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पहाड़ की बात, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार
राजधानी देहरादून में सिर कटी लाश का राज अब भी उसे मारने वाले के सीने में दफन है राजधानी में सिर कटी लाश का राज अब भी उसे मारने वाले के सीने में दफन है। युवती आठ माह की गर्भवती भी थी। शरीर पर अन्य निशान आदि के बारे में भी खूब जानकारी की गई लेकिन लाख कोशिश के बाद भी पुलिस उसकी नौ वर्षों में शिनाख्त नहीं करा पाई है। पुलिस ने मामला ऑनर किलिंग से जोड़कर भी देखा गया। आसपास के क्षेत्रों में प्रेम प्रसंगों के विवादों की जानकारी भी ली गई। मौजूदा समय में इस लाश की शिनाख्त होना लगभग नामुमकिन है। लिहाजा, कागजी तलाश ही जारी है। बता दे की पुलिस के गुमशुदा रजिस्टर में आज भी उसका नाम सिर कटी लाश है। मामला राजधानी के हाई सिक्योरिटी कैंट क्षेत्र में राजभवन के पास जंगल का था। यहां रोजाना कई महिलाएं कूड़ा बीनने आती थीं। इनमें से बीना और कुंती नाम की महिलाओं ने यहां एक बोरा देखा तो उसका मुंह खोल ...