श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील जमात चातुर्मास (चैमासा) प्रवास पूरा कर श्री दरबार साहिब से लौटी, पुष्पवर्षा के साथ आचार्य श्रीचंद्र जी भगवान व श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारे गूंजे,श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुवाई में दी गई भावपूर्णं विदाई
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील जमात
चातुर्मास (चैमासा) प्रवास पूरा कर श्री दरबार साहिब से लौटी
श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुवाई में दी गई भावपूर्णं विदाई
पुष्पवर्षा के साथ आचार्य श्रीचंद्र जी भगवान व श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारे गूंजे
सनातन परंपरा के अनुसार कुंभ आयोजन के बाद श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के संत-महंत चातुर्मास (चैमासे) के लिए श्री दरबार साहिब पधारते हैं
देहरादून। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील जमात दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज में चैमासा प्रवास पूर्णं कर शनिवार को वापिस लौट गई। यह जमात देश भर का भ्रमण कर सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार करती है। उदासीन भेष संरक्षण समिति के अध्यक्ष व श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में साधु-संत-महंतों को श्रद्धापूर्वक भावपूर्णं विदाई दी गई। श्री दरब...