Tuesday, February 4News That Matters

Tag: two teachers missing due to drowning in river

उत्तराखंड: कार हादसे में 1 की मौत,नदी में डूबने से दो शिक्षक लापता रेस्क्यू जारी

उत्तराखंड: कार हादसे में 1 की मौत,नदी में डूबने से दो शिक्षक लापता रेस्क्यू जारी

Featured, Uncategorized, उत्तरकाशी, उत्तराखंड, नैनीताल
जानकारी  अनुसार आज उत्तरकाशी जनपद के तहसील डुण्डा के अंतर्गत देवीधार के पास भकडा पटवारी चौकी के निकट एक कार नदी में गिर गई है। जिसमें सवार दो व्यक्तियों की नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है। वाहन गिरने की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। वाहन में सवार लोगों की पहचान बुद्धिलाल पुत्र बरफू ग्राम डांग जुवा भिलड़ियाना टिहरी गढ़वाल उम्र 39 वर्ष और बिजेंद्र जोशी पुत्र द्वारिका प्रसाद ग्राम बैलूनता थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल उम्र 40 वर्ष हुई है जो सरकारी स्कूल के अध्यापक बताए जा रहे है। दोनों लोग ग्राम मांजफ़ में रिश्तेदारी में आये थे। जो आज वापस टिहरी जा रहे थे। नैनीताल-अल्मोड़ा हाईवे पर कार अनियंत्रित, 1 कि मौत वहीं अल्मोड़ा जनपद में एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है जहां देर रात नैनीताल-अल्मोड़ा हाईवे पर खैरना में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा ...